जनवाणी ब्यूरो |
शामली: मंदिर से पूजा कर लौट रही वृद्धा से दो ठगों ने बहला-फुसलाकर कानों के कुंडल ठग लिए। घटना के पास में दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। वृद्धा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शामली शहर के मोहल्ला रेलपार निवासी कांतिदेवी (60) शनिवार सवेरे पूजा अर्चना के लिए शहर के माजरा रोड स्थित भाकूवाला मंदिर में गई थी।
जब वह पूजा अर्चना कर वापस अपने घर लौट रही थी तो शहर के भिक्की मोड पुराना डाकखाने वाली गली के बाहर दो ठगों ने रोक लिया। आरोप है कि ठगों ने महिला को छोटे पुत्र पर संकट होने की बात कही, जिस पर वृद्धा आश्चर्यचकित होकर उनके बहकावे में आ गई।
ठगों ने महिला से संकट दूर करने के लिए अपने कानों से सोने की कुंडल निकालकर 51 कदम पैदल चलने की बात कही, जिस पर महिला ने कानों के कुंडल निकालकर उनको सौंप दिए और पैदल चल पड़ी। जब महिला वापस लौटी तो वहां से दोनों ठग फरार हो चुके थे।
महिला को ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। वहीं जानकारी पर पुलिस भी परिजन और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई, जिसमें आरोपी ठग कैद हो गए। इस मामले में महिला की तहरीर मिलने के बाद ठगों की तलाश शुरू कर दी है।