Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसूरज को मिलेगा कुलाधिपति गोल्ड मेडल

सूरज को मिलेगा कुलाधिपति गोल्ड मेडल

- Advertisement -
  • कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 21 फरवरी को मनाया जायेगा दीक्षांत समारोह

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 21 फरवरी को भव्य तरीके से दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र सूरज धनकड़ को कुलाधिपति गोल्ड मेडल दिया जाएगा। साथ ही अन्य 19 विद्यार्थियों को कुलपति मेडल, तीन को प्रयायोजित स्वर्ण पदक और 519 छात्र-छात्राओं को उपधि दी जाएगी।

गुरुवार को कुलपति डा. केके सिंह की अध्यक्षता में एकेडिक काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें कुलसचिव समेत अन्य मौजूद रहे। बैठक में 364 छात्र और 155 छात्राओं को विभिन्न विषयों में मेडल देने पर मुहर लगी। साथ ही विश्वविद्यालय में पहली बार तीन प्रयायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

जिनमें छात्र अंकुर कुमार सिंह, ठा. शशि पाल सिंह मैमोरियल स्वर्ण पदक और अर्पणा यादव को प्रो. शमशेर स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। सभी मेडल मिलने वाले छात्र-छात्राओं को सूचना दी गई है। ताकि वह समय से दीक्षांत समारोह में उपस्थित हो सकें। कुलसचिव डा. राम सिंह यादव ने बताया कि अब दीक्षा समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।

मेडल लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या

मेडल का नाम छात्रा छात्र

कुलाधिपति स्वर्ण पदक 0 01

कुलपति स्वर्ण पदक 05 01

कुलपति रजत पदक 03 03

कुलपति कांस्य पदक 04 02

प्रयायोजित स्वर्ण पदक 02 01

उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं की संख्या

पाठयक्रम छात्र छात्रा

बीएससी आनर्स कृषि 95 31

बीटेक बायोटेक्नोलाजी 33 34

बीएससी आनर्स-उद्यान 37 04

बीटेक कृषि अभियांत्रिकी 27 04

बीवीएससी एंड एएच 46 23

बीटेक फूड टेक्नोलाजी 22 14

एमएससी कृषि 41 20

एमएससी उद्यान 06 05

एमटेक/एमएससी जैव प्रौद्यागिकी 01 05

एमवीएससी वेटेरिनरी 06 01

एमटेक कृशि अभियांत्रिकी 02 02

पीएचडी कृषि 32 08

पीएचडी उद्यान 09 01

पीएचडी जैव प्रौद्यािगिकी 03 01

पीएचडी वेटेरिनरी 03 0

पीएचडी कृषि अभियांत्रिकी 01 02

योग 364 155

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments