जनवाणी संवाददाता |
शामली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जन-शिकायत व सुनवाई के दौरान मोबाइल फोन खोने व चोरी होने की शिकायतों का संकलन कराया है। जिसके बाद एसपी ने सर्विलांस सेल को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रभारी सर्विलांस के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है
https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation
जिनके द्वारा लगातार अथक प्रयास कर ऐसे 60 कीमती स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की। बरामद किए गए मोबाइल फोन का मूल्य करीब नौ लाख रुपए है। इन मोबाइल फोन के संबंध में सर्विलांस टीम ने इनके खोने व चोरी होने के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में ऐसे सभी मोबाइल फोन के स्वामियों को सविलांस टीम ने बुलाया था। जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने उनके मोबाइलों को सुपुर्द किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम को उत्सहावर्धन के लिए 15 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस सैल उपनिरीक्षक फतेह सिंह, सचिन पूनिया, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, आरक्षी मनीष कुमार, मोहित कुमार मौजूद रहे।