जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: यूपी के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का आज दूसरा दिन है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारीयों ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पहुंच सर्वे शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एएसआई की टीम आज रेडिएशन के जरिये जांच को आगे बढ़ाएगी।
#WATCH | Varanasi, UP: As the ASI arrives for the scientific survey of the Gyanvapi mosque complex today, lawyer of the Hindu side, Sudhir Tripathi says, "The survey starts at 9 am today…It is the second day of the survey…We want people to cooperate in the survey and get it… pic.twitter.com/BFUm0CawwS
— ANI (@ANI) August 5, 2023