Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

सूर्यकुमार का वनडे टीम में चयन

  • प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पंड्या को भी भारतीय वनडे टीम में किया शामिल 

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, आलराउंडर क्रुणाल पंड्या और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए शुक्रवार को

18 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया।

कृष्णा और क्रुणाल को हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने जबकि सूर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने का पुरस्कार मिला है। कृष्णा पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे थे और कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी प्रशंसा की थी।

उन्होंने 50 ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट में 14 विकेट लिए थे। अब तक 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके क्रुणाल को बड़ौदा की तरफ से पांच मैचों में दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाने के कारण पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। एकदिवसीय सीरीज 23 मार्च से शुरू होगी। तीनों मैच पुणे में खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

कृष्णा ने ट्वीट किया कि जब आपको अपने देश के लिए खेलने के लिए चुना जाए तो यह अवास्तविक ही लगता है। यह सपने के सच होने जैसा है। टीम की सफलता में योगदान करने के लिए उत्साहित हूं। शुक्रिया @बीसीसीआई। शुरूआत करने के लिए बेसब्र हूं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अलावा वाशिंगटन सुंदर की भी टीम में वापसी हुई है।

सुंदर ने अपना एकमात्र वनडे दिसंबर 2017 में खेला था। मौजूदा टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे भुवनेश्वर ने अगस्त 2019 के बाद कोई वनडे नहीं खेला है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में वह तेज गेंदबाजी विभाग की कमान संभालेंगे। हाल में परिणय सूत्र में बंधने वाले बुमराह को विश्राम दिया गया है जबकि शमी चोटिल हैं।

भारत की वनडे टीम 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, पंत, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img