- ट्वीटर पर शेयर की सेल्फी में ‘सुष्मिता सेन’ के चश्मे में लोगो को नज़र आई वोडका
- लोगो ने एक बार फिर मिला सुष्मिता सेन को ट्रोल, ट्वीटर पर जमकर उडाया सुष्मिता का मज़ाक
डिजिटल फीचर डेस्क |
सुष्मिता सेन के ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई हुई है। जबसे दोनों ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को कन्फर्म किया है तबसे ट्रोलर्स इन्हे खूब ट्रोल कर रहे है। हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता संग कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे थे। तस्वीरों को शेयर करते हुए ललित मोदी ने इस बात को भी कबूल किया कि वह और सुष्मिता फिलहाल डेट कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी भी करेंगे। अब एक बार फिर सुष्मिता अपनी सेल्फी की वजह से ट्रॉल्स के बीच फस चुकीं हैं। इस सेल्फी में सुष्मिता सेन के चश्मे में यूजर्स को वोडका नज़र आ रही हैं। सुष्मिता की इस पोस्ट पर लोगो ने जमकर उनका मज़ाक उडाया।
Ma'am ye vodka hai? pic.twitter.com/q2ua5ycvuF
— Kaajukatla (@kaajukatla) July 20, 2022
ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल होते देख सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट के जरिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खुश लग रही हैं। इस तस्वीर में सुष्मिता कार में बैठी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “आई लव यू गाइज।” एक्ट्रेस की इस फोटो पर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
🤗❤️😇I love you guys!!! pic.twitter.com/UqOe0g2nzS
— sushmita sen (@thesushmitasen) July 20, 2022
सुष्मिता सेन को एक के बाद एक ट्रॉल्स का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि अभी तक सुष्मिता सेन का इस पोस्ट पर ट्रोल होने के बाद से कोई रिएक्शन नहीं दिया है।