Tuesday, March 19, 2024
HomeNational Newsस्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर मचाई खलबली!

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर मचाई खलबली!

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली:  समाजवादी पार्टी के नेता  स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज यानी शनिवार को राजनिति में एक बार फिर खलबली मचा दी है। मौर्य ने​ जितने भी ट्वीट किये हैं, उनका हर ट्वीट प्रदेश में राजनीतिक चर्चा का विषय बनता जा रहा है। हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य के दो नए ट्वीव सामने आए हैं।

उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है, कि कदम-कदम पर जातीय अपमान की पीड़ा से व्यथित होकर ही डॉ. अम्बेडकर ने कहा था कि ‘मैं हिंदू धर्म में पैदा हुआ यह मेरे बस में नहीं था, किंतु मैं हिंदू होकर नहीं मरूंगा, ये मेरे बस में है।’ फलस्वरूप सन 1956 में नागपुर दीक्षाभूमि पर 10 लाख लोगों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार किया।

वहीं, मौर्य ने दूसरे ट्वीट में कुछ इस तरह लिखा है कि, तत्कालीन उपप्रधानमंत्री, बाबू जगजीवन राम द्वारा उद्घाटित संपूर्णानंद मूर्ति का गंगा जल से धोना, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के रिक्तोपरांत मुख्यमंत्री आवास को गोमूत्र से धोना व राष्ट्रपति कोविंद जी को सीकर ब्रह्मामंदिर में प्रवेश न देना शूद्र होने का अपमान नहीं तो क्या?

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments