Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Shamli News: स्विफ्ट कार कैंटर में घुसी, हरियाणा के चार युवकों की मौत

जनवाणी संवाददाता |

शामली: पानीपत–खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास शुक्रवार की रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले हरियाणा के निवासी हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एचआर-19के-8004 स्विफ्ट कार में सवार चारो युवक हादसे के वक्त संभवतः मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मरने वालों में साहिल पुत्र सुनील कुमार, विवेक पुत्र बलराज, आशीष पुत्र स्व. मेहरचंद, परमजीत पुत्र आनंद सभी निवासीगण गुहाना सोनीपत के हैं।

एएसपी ने बताया कि कार के अंदर से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि कार सवार युवक नशे में थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सुबह के समय परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img