- चल रही जांच, विवि की ओर से जांच के लिए बनाई गई टीम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिले में कई बीएड कॉलेज बिना मानक पूरे किए चल रहे हैं, लेकिन वह अब विवि की रडार पर आ चुके हैं। क्योंकि विवि की ओर से मानक पूरे न होने वाले बीएड कॉलेजों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। बता दें कि 241 से अधिक बीएड कॉलेजों ने चौधरी चरण सिंह विवि के बार-बार कहने पर भी परफार्मेस अप्रेजल रिपोर्ट जमा नहीं की है। विवि ऐसे कॉलेजों की जांच करने के बाद रिर्पोट नेशनल काउंसिल आॅफ टीचर्स एजूकेशन को सौपेगी।
हालांकि कॉलेजों की ओर से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर जमा करा देंगे। कॉलेजों को पीएआर के तहत कॉलेजों की बेहद अहम् जानकारी साझा करनी होती है। जिनकों साझा करने में हर साल कॉलेज आनाकानी करते हैं, जो कॉलेज रिपोर्ट साझा नहीं कर रहे है वहां स्पष्ट कहा जा सकता है कि उन कॉलेजों में कोई ना कोई घालमेल चल रहा है।
भरकर देना होगा प्रारूप
एनसीटीई ने विवि को जिन कॉलेजों का जिम्मा सौंपा हैं, उसके लिए नियम भी तय किए गए है। विवि को यह जानकारी काउंसिलिंग से पहले जुटानी होगी। 300 से अधिक बीएड कालेज विवि से संबंधित है। जिसमें की 241 जांच के दायरे में है। विवि रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार का कहना है कि कॉलेजों की जांच चल रही है। कॉलेजों को समय भी दिया गया है कि वह अपने जरुरी कागजात विवि में जमा करा दे नहीं तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
ये देनी होगी जानकारी
- कॉलेज जमीन की जानकारी
- शिक्षक व छात्रों की संख्या।
- छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी।