नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आइए नजर डालते हैं आज की खास ताजा टॉप 10 खबरों पर..
1.आरबीआई गवर्नर बोले, महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं
आज शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। पिछले एक साल में मौद्रिक नीति को लेकर जो कदम उठाए गए हैं, उसका असर अब भी जारी है। उस पर करीब से नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।
2. न्यूयॉर्क: महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से एस जयशंकर ने की मुलाकात..
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बीते दिन को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की है। बता दें कि, गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि आज दोपहर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से मिलकर अच्छा लगा।
3. दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, आज करेंगे रोड शो
आज शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं । दरअसल, अमित शाह 21 और 22 अप्रैल को दावणगेरे और देवनहल्ली में रोड शो करेंगे। बता दें कि, देवहल्ली 18वीं सदी में मैसूरू के शासक रहे टीपू सुलतान की जन्मस्थली है।
4. ट्विटर ने इन बड़ी हस्तियों के हटाए ब्लू टिक..
आज शुक्रवार को ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। दरअसल, जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटाए दिए हैं।
बता दें कि, इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां शामिल हैं।
5. सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को आज पीएम मोदी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16वें ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम के समापन सत्र और पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। बता दें कि, दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:40 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। साथ ही वह नौकरशाहों से भी बातचीत करेंगे।
6. जांच के लिए पुंछ पहुंची एनआईए की विशेष टीम, घटनास्थल पर पहुंच जुटाए साक्ष्य
आज शुक्रवार को पुंछ हमले की जांच करने के लिए एनआईए की विशेष टीम पुंछ में पहुंच गई है। यहां टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि, राजोरी नरसंहार की जांच भी एनआईए के पास है और तीन महीने का अधिक समय बीत जाने के बाद भी एनआईए के पास इस हमले की कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है।
7. इन देशों में आज मनाई जाएगी ईद..
मध्य-पूर्व एशिया और खाड़ी देशों में शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। सऊदी अरब, कुवैत, कतर और यूएई में गुरुवार को शव्वाल का चांद दिखाई दिया है। वहीं, सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने आज यानि 21 अप्रैल को ईद अल-फित्र मनाए जाने की घोषणा की है। उधर यूएई और कतर ने भी घोषणा की है कि शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी।
8. यूपी में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना
यूपी के जिले पीलिभीत में कोरोना ने कहर मचा दिया है। दरअसल, गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में 61 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उधर, रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में खलबली मच गई।
बता दें कि, सक्रिय मामलों की संख्या 107 पहुंच गई है। साथ ही सीएम योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क कर संक्रमितों की जांच के निर्देश दिए हैं।
9. इस साल बरसेगा गर्मी का कहर, पारा बनाएगा नए रिकॉर्ड
वैज्ञानिकों के अनुसार, इस साल दुनिया को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि, यह अल नीनो की वापसी के कारण होना बताया जा रहा है।
वहीं, जलवायु वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और अल नीनो मौसम की घटना की वजह से दुनिया 2023 या 2024 में एक नए तापमान के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।
10. गर्मी से राहत मिली लेकिन किसानों पर टूटा कहर..
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में आंधी बारिश से गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन किसानों पर ओलावृष्टि का कहर भी टूटा है। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। जिससे पुरे परिवार में कोहराम मच गया है।
बता दें कि, दोनों किसान खेत में पेड़ के पास झोपड़ी में सो रहे थे। बिजली गिरने से झोपड़ी में आग लग गई। आग और बिजली की चपेट में आ कर किसान पूरी तरह से जल गए।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1