Monday, January 13, 2025
- Advertisement -

महिला उत्पीड़न के मामलों का गंभीरत से लें: प्रियम्वदा

  • राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की उत्पीड़न की सुनवाई

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: राज्य महिल आयोग की सदस्य डा. प्रियम्वदा तोमर ने महिलाओं की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान 21 शिकायतें आई जो निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को रेफर कर दी गई।

सोमवार को महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से सोमवार को कलक्ट्रेट के सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. प्रियवंदा तोमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक में राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। महिला जन सुनवाई के दौरान मौके पर 21 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से निस्तारण के लिए एसडीएम को 4, सीओ सिटी को 3, एसीजेएम को 2, महिला थाना को 6, वन स्टाप सेंटर को 3, थाना आदर्श मंडी को एक, थाना कैराना को एक शिकायत को निस्तारण के लिए उपलब्ध कराई गई।

साथ ही, एक शिकायत को बागपत जनपद के संबंधित थाना प्रभारी से निस्तारण के लिए सीओ सिटी को दी गई। राज्य महिल आयोग सदस्य डा. प्रियम्वदा तोमर ने जनपद शामली में महिलाओं की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जन सुनवाई के दौरान एसडीएम संदीप कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय, महिला थाना प्रभारी नीरज एवं वन स्टाप सेंटर केन्द्र की प्रबंधक गजाला त्यागी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस पद पर निकाली भर्ती, इस प्रक्रिया से करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img