नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बालों की सही देखभाल की दिनचर्या से आप अपने बालों को मजबूत, स्वस्थ और बारिश के मौसम की आम चुनौतियों से मुक्त रख सकते हैं। मानसून के दौरान बालों का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
यदि बालों का ध्यान न रखा जाए तो इनके रूखेपन से, बालों के झड़ने से और रूसी से आपको परेशानी हो सकती है। इसी के चलते इन परेशानियों का समाधान हम लेकर आए हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने बालों का ध्यान रख सकते हैं।
बालों को ड्राई रखें
बारिश से बचने के लिए हमेशा छाता या रेनकोट का उपयोग करें, ताकि बाल गीले न हों। अगर बाल गीले हो जाएं, तो हल्के से एक ड्राई टॉवेल से बालों को थपथपाकर सुखाएं, ताकि बालों की जड़ें कमजोर न हो। बाल यदि सूखे रहेंगे तो ये मजबूत रहेंगे, लेकिन यदि इनमें नमी रहेगी तो इनकी जड़ें कमजोर हो सकती हैं।
हेयर मास्क और तेल मालिश
सर्दी के मौसम में स्कैल्प की त्वचा काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में बालों में ताजगी बनाए रखने के लिए हल्के गर्म नारियल तेल या जोजोबा तेल की मालिश करें। एक हफ्ते में एक बार बालों को मुलायम और नमी देने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। आप अंडे, दही, और शहद का मास्क तैयार कर सकते हैं।
एंटी-फ्रिज शैम्पू का उपयोग करें
बारिश और नमी के मौसम में बालों में फ्रिज होने की समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए एंटी-फ्रिज शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इस मौसम में कभी भी कंडीशनिंग करना न भूलें, क्योंकि यह बालों को मुलायम बनाता है और उन्हें टूटने से बचाता है।
सही हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
सर्दी के मौसम में बालों को सुलझाने के लिए सॉफ्ट ब्रिस्टल वाले हेयरब्रश का इस्तेमाल करें। इससे बाल टूटते नहीं हैं। बालों को नमी से बचाने के लिए अपने बालों के हिसाब से ही फ्रिज कंट्रोल हेयर स्प्रे या हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।
बालों को ढककर रखें
इस मौसम में कभी भी बालों को खुला करके बाहर न जाएं। सिल्क या साटन के कपड़े से बालों को ढकें, क्योंकि ये कपड़े बालों को अधिक नमी और फ्रिज से बचाते हैं। अगर आपको बाहर जाना है, तो हेयर कैप का इस्तेमाल करें।
गीले बालों में एक्सपेरिमेंट न करें
जब बाल गीले होते हैं, तो उनकी स्ट्रैंड्स कमजोर हो सकती हैं, इसलिए बालों को गीला छोड़कर कोई हेयर स्टाइल न बनाएं। इन आसान नुस्खों को अपनाकर आप बारिश और कोहरे के मौसम में अपने बालों को सुरक्षित और स्वस्थ रख सकते हैं।