जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार ने निपाह वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिपत्र (सर्कुलर) जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार, केरल में निपाह वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या 6 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले अब तक 4 बताए जा रहे हैं।
https://x.com/ANI/status/1702492459249652031?s=20
सरकार ने सर्कुलर जारी करते हुए आम जनता को केरल के प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। वहीं, प्रशासन को केरल के सीमावर्ती जिले कोडागु, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर, मैसूर और कर्नाटक में प्रवेश के बिंदुओं पर निगरानी तेज करने के निर्देश दिए हैं।
https://x.com/ANI/status/1702517957115761000?s=20
केरल में स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि कोझिकोड के एक अस्पताल में निगरानी में रखे गए 39 वर्षीय व्यक्ति में निपाह वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है।