जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: मुरलीपुर घसौली मार्ग पर पानी के टैंकर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा किया। बाद में कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घसौली निवासी सलाउद्दीन पुत्र शौकीन साइकिल पर सवार होकर रजाई भरवाने के बाद मुरलीपुर गांव की तरफ से घसौली जा रहा था। मुरलीपुर घसौली गांव के बीच में पानी के टैंकर ने सलाउद्दीन को कुचल दिया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
घटना के बाद पानी के टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और टैंकर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया।