-
364 चैंपियन की लिस्ट तैयार, भेजी जाएगी शासन को
-
वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन के संकल्प के मद्देजनर अहम पहल
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जनपद को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और कदम उठाया है। जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो-दो टीबी चैंपियन जल्द ही बनाए जाएंगे। यह अन्य टीबी मरीजों के लिए प्रेरणा बनेंगे।
विभाग जल्द ही जनपद के 182 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों से चुने गए टीबी चैंपियन के नाम राज्य क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी को भेज देगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. बीएस रावत ने बताया कि सेंट्रल टीबी डिवीजन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो-दो टीबी चैंपियन बनाने के निर्देश दिए थे।
इनमें एक महिला व एक पुरुष को टीबी चैंपियन बनाने के निर्देश थे। पूरे जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर दो टीबी चैंपियन की लिस्ट तैयार कर ली गई है। उसे जल्द ही स्टेट को भेज दिया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
1
+1
+1
+1