जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बेसिक शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, शिक्षकों की वेतन विसंगति विभिन्न समस्याओं के विरोध में गुरुवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अगुवाई में बीएसए कार्यालय पर घेराव किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री डॉ छोटूराम ने बताया कि जनपद में अपनी मनमर्जी से शिक्षको का वेतन निर्धारण करना। जिससे समकक्ष कार्यरत शिक्षको के वेतन में भारी कमी और वेतन विसंगति।
नियमों की कमजोरी का फ़ायदा उठाकर शासन के नियमों को एक तरफ रख सांठ-गांठ करके शिक्षको के जनपद के अंदर पूर्ण एचारए के स्कूलों में हो रहे स्थान्तरण। अंतर्जनपदीय स्थान्तरित होकर आए सैकड़ों शिक्षको को आज तक भी उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद पूर्ण वेतन ना दिया जाना, जबकि कुछ शिक्षकों से सुविधा शुल्क लेकर वेतन विसंगति को दूर करना। आदि सब भृष्टाचार के परिचायक है।
इनके विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अगुवाई में शिक्षक बेसिक शिक्षा कार्यालय का घेराव किया गया है। ताकि शिक्षकों की परेशानियों का आकलन विभाग कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में आकर शिक्षकों को एबीएसए चरण सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया है, कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।