- अपने मैच जीते, लोक संगीत में आज भी मिलती है देश की संस्कृति की झलक: भोपाल
जनवाणी संवाददाता |
जानीखुर्द: पांचली निवासी दस मई 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर के जन्मोत्सव के अवसर पर क्रांतिनायक धन सिंह कोतवाल इंटर कॉलेज में आयोजित की जा रही चार दिवसीय कार्यक्रम में तीसरे दिन प्रथम आॅल इंडिया शूटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कार एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम विजेता टीम को 71,000 एवं प्रतीक चिह्न, द्वितीय विजेता टीम को 51,000 व प्रतीक चिह्न, तृतीय विजेता टीम को 31,000 व प्रतीक चिह्न, चौथी विजेता टीम को 21,000 व प्रतीक चिह्न एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री यशवीर सिंह, महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने संयुक्त रूप से प्रतीक चिह्न एवं पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष भोपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि खेल के साथ-साथ लोक संगीत में आज भी देश प्रेम, संस्कृति की झलक मिलती है। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर, पप्पू गुर्जर, ग्राम प्रधान पांचली धर्मेंद्र, ग्राम प्रधान पावटी मनोज राणा, देवेन्द्र, प्रीतम शास्त्री, प्रधानाचार्य रविकांत, प्रधान प्रवीण पावटी, मनोज, संजय जाटव प्रधान पांचली, उदयवीर किठोली, ब्रह्मपाल लखवाया, इंद्रपाल पावटी, धूमपाल उकसेया सहित अन्य सम्मानित गण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
आज प्रथम सत्र में महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गोवा, हरियाणा, पंजाब, खाली पंजाब, हर्ष महल मछली, विनीत बक्सर अलवर राजस्थान, अरमान पंजाब, इंचौली, उत्तर प्रदेश सहारनपुर, गंगोल आदि राज्य एवं क्षेत्रीय टीमों ने प्रतिभा किया। रागिनी महोत्सव का नेतृत्व प्रसिद्ध लोक कलाकार गायक मास्टर ब्रह्मपाल नगर व उनकी टीम उपस्थित रही। पहला क्वार्टर फाइनल अरुण व बाबुल के बीच रहा।
इसमें अरुण शर्मा विजेता रही। दूसरा क्वार्टर फाइनल आईएससी महाराष्ट्र में सुरेश हरियाणा के बीच रहा, इसमें महाराष्ट्र विजेता रही। तीसरा मैच अरमान पंजाब में स्टॉक मुंबई के बीच रहा। जिसमें अरमान पंजाब विजेता रही।चौथा क्वार्टर फाइनल विनीत बक्सर में जामनेर मुंबई महाराष्ट्र के बीच रहा इसमें जामनेर विजेता रही।