जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए थे। इस फिल्म में कार्तिक एक साइको डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए लोगों को बंधक बनाता है। ‘फ्रेडी’ का टीजर लोगों को काफी पसंद आया था। अब हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन के साथ एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला नजर आ रही हैं। इस पोस्टर के जरिए कार्तिक ने ‘फ्रेडी’ में अलाया के लुक को रिवील किया है।
इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन अपने हाथों में एक पैन लिए नजर आ रहे हैं और एक्टर ने इस पेन को अलाया की गर्दन पर रखा हुआ है। तस्वीर में कार्तिक बेहद ही खौफनाक लग रहे हैं। पोस्टर में अलाया भी डरी-डरी नजर आ रही हैं। ‘फ्रेडी’ के नए पोस्टर को जारी करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, “मिलिए फ्रेडी के जुनून से- काइनाज।”
कार्तिक आर्यन के इस पोस्टर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हे भगवान, यह इंसेन है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आप दोनों को एक-साथ स्क्रीन पर देखने का और इंतजार नहीं कर सकते।”
बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन और अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म ‘फ्रेडी’ 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म ‘फ्रेडी’ का डायरेक्शन शशांक घोष ने किया है और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने किया है। इस फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन का बिल्कुल ही नया रूप देखने को मिलेगा और इसी कारण फैंस ‘फ्रेडी’ को लेकर बेहद ही एक्साइटिड हैं।