Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

रियलिटी शो ‘लव, शादी और ड्रामा’ का टीजर ​रिलीज

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: साउथ अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की शादी पर बना शो ‘लव, शादी और ड्रामा’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस शो में एक्ट्रेस की प्री वेडिंग से लेकर ग्रैंड वेडिंग तक की मजेदार नोकझोंक की झलक दिखाई जायेगी। यह शो 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने वाला है।

47 24

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हंसिका मोटवानी ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथुरिया संग शादी के बंधन में बंध गयी। कुछ समय पहले ही हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट कर बताया था कि जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी शादी पर बना शो ‘लव, शादी और ड्रामा’ स्ट्रिम करेगी।

46 23

यह शो रियलिटी शो के तर्ज पर बनाया गया है। इसकी जानकारी हंसिका मोटवानी ने खुद अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर कर दी है। हंसिका ने इस शो का टीजर शेयर करते हुए हंसिका ने लिखा है, ‘लॉट्स ऑफ लव…लॉट्स ऑफ हैप्पीनेस और थोड़ा सा ड्रामा’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

वीडियो की शुरुआत उनकी प्री-वेडिंग और वेडिंग सेरेमनी की अनदेखी वीडियो के साथ हुई, जिसमें उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारियों की झलक दिखाई दी। वीडियो में तस्वीरों के साथ हंसिका अपनी आवाज में वॉयस ओवर करते हुए कहती हैं, ‘सच्चा प्यार, सपना शादी, सब कुछ सही था। कुछ भी गलत नहीं हो सकता था, या यह हो सकता है!’ वीडियो के बदलते ही हंसिका कहती हुई दिखती हैं, ‘यह मेरे लिए बहुत कठिन था! आपने हमेशा मुझसे कहा था कि किसी के अतीत को मत देखो!’ वहीं, अगले दृश्य में हंसिका अपनी मां मोना मोटवानी से बातचीत करती नजर आती हैं। बता दें कि यह रियलिटी शो कई चौंकाने वाले खुलासों से भरा होगा, जो किसी तरह उनके पति सोहेल के अतीत से भी जुड़ा हुआ है। कुल मिलाकर शादी में होने वाली चटपटी नोकझोंक को हंसिका अपने वेडिंग लव ड्रामा में आप सबके लिए लेकर आ रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img