Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

बदनीयती से किशोरी को दुकान में खींचा, हंगामा

  • चीखने पर मां ने पहुंचकर बचायी बेटी की आबरू

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नौचंदी थाना के वैशाली कालोनी में अरसे से बुरी नजर रख रहे एक शोहदा घर में घुसकर नाबालिग को दुकान में खींचकर ले गया। उसने किशोरी के हाथों में नोटों का बंडल थमा दिया। उसके साथ बुरी हरकतें करने लगा। किशोरी ने वहां से निकलने का प्रयास किया तो शोहदे ने उसको जाने नहीं दिया। जोर जबरदस्ती पर उतर आया। किशोरी मदद के लिए चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर घर से उसकी मां दौड़कर पहुंची और शोहदे से अपनी बेटी की आबरू बचायी। शोर शराब होने पर शोहदा मौके से भाग गया। मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ।

वैशाली कालानी में प्राइवेट काम करने वाले एक शख्स का परिवार किराए पर रहता है। परिवार में पत्नी जोकि गृहिणी है और 16 साल की बेटी के अलावा कोई अन्य नहीं है। जिस मकान में यह परिवार रहता है उसके नीचे वाले हिस्से में मैराजुद्दीन उर्फ जियाजु पुत्र अलाउद्दीन बिजली की दुकान करता है। शुक्रवार रात 9.30 बजे जब मां व बेटी घर पर अकेली थी तो जियाजु उनके घर में जा घुसा। आरोप है कि जब मां भीतर घर में कुछ काम कर रही थी, उसी दौरान जियायु ने किशारी का हाथ पकड़ा और जबरन खींचकर उसको नीचे दुकान में ले आया।

किशोरी के साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं। किशोरी ने उससे खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उस पर हावी हो गया। आरोपी ने नोटों का बंडल किशोरी के हाथ पर रख दिया। उसने नोट फेंक दिए। किशोरी चिल्लाई तो उसकी मां दौड़कर आयी। उनकी बेटी को दबोचा हुआ था। शोरशराबा होने पर आरोपी भाग निकला। घटना की जानकारी भाजपा नेता अंकुर चौधरी को दी तो वह खुद पीड़ित परिवार से मिलने जा पहुंचे। पुलिस के आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।

उसके बाद आनन-फानन में मौके पर पुलिस जा पहुंची। किशारी के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है। इस मौके प्रवीण अरोरा, मनोज गुप्ता, अनुज चौधरी, कपिल जैन, कृष्ण गोपाल, मंता ठाकुर, चीनू शर्मा, भीम सैनी, ऋषभ पांडे आदि भी मौके पर पहुंच गए। अंकित चौधरी ने कहा कि सूरजकुंड क्षेत्र में संप्रदाय विशेष के लोग तेजी से पनप रहे हैं। सूरजकुंड चाट बाजार में इनका आतंक किसी से छिपा नहीं है।

दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप

कंकरखेड़ा: दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को मृतका की मां ने थाने में शिकायत की। टीपीनगर थाना क्षेत्र में शिवपुरम निवासी सुखवीरी ने बताया कि उसकी बेटी रेखा की दूसरी शादी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में मार्शल पिच के पास का निवासी हरपाल से हुई थी। रेखा और हरपाल की यह दूसरी शादी थी। रेखा की पहली शादी से दो बच्चे हैं। जबकि हरपाल की पहली शादी से एक बच्चा है। हरपाल का रेखा से भी एक बच्चा है। हरपाल दिल्ली में पंजाबी एकेडमी लाइब्रेरी से सेवानिवृत्त है। सुखवीरी ने हरपाल पर आरोप लगाया कि छह अगस्त को उसकी बेटी की हत्या की है।

जबकि हरपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव मर्चरी पहुंचा दिया। हरपाल का रेखा से पैदा हुआ बच्चा हरपाल के पास है। जबकि पहली शादी के दोनों बच्चे नानी सुखवीरी के पास रहते हैं। सुखवीरी ने पुलिस से मांग की कि दोनों बच्चों को पिता हरपाल द्वारा उनका हिस्सा देना चाहिए। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा का कहना है कि विवाहिता ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग है। मृतका का पति हरपाल दिल्ली में रहता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img