Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएडीएम की सख्ती के बाद भी नहीं हुई तहसील रोड की सफाई

एडीएम की सख्ती के बाद भी नहीं हुई तहसील रोड की सफाई

- Advertisement -
  • खानापूर्ति कर अधिकारी को भेजे वीडियो और फोटो
  • तहसील रोड पर हालात जस के तस

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: लगता है पालिका प्रशासन ने तहसील रोड पर सफाई नहीं कराने की कसम खा ली है। शायद इसलिए एडीएम ई की सख्ती के बाद भी पालिका तहसील रोड की सफाई कराने को तैयार नहीं है। एडीएम की सख्त निर्देश देने के बाद भी पालिका द्वारा सड़क की धुलाई कराने के नाम पर फोटो शूट कराके अधिकारी को भेज दिए गए। जबकि सड़क की हालत जस की तस है। पालिका प्रशसन की हठधर्मी लोगों पर भारी पड़ रही है।

तहसील रोड के लोग पिछले एक महीने से धूल खा रहे हैं। तालाब की खुदाई लोगों के लिए मुसीबत बन गई। तहसील रोड पर इतनी धूल उड़ रही है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। लगातार चिल्लाने के बाद भी पालिका प्रशासन लोगों की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं है। ईओ से लेकर एसडीएम तक से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बीते मंगलवार को एडीएम ई अमित कुमार नगर पालिका पहुंचे थे।

उनके सामने यह मुद्दा उठा तो एडीएम ने भी माना कि तहसील रोड की हालत खराब है। इस मार्ग पर फैली गंदगी व उड़ती धूल उन्होंने अपनी आंखों से देखी थी। एडीएम ने ईओ शशि प्रभा चौधरी को सख्त हिदायत दी थी कि राज दस बजे अभियान चलाकर तहसील रोड की धुलाई कराई जाए। साथ ही अभियान के वीडियो व फोटो उन्हें भेजे। देखरेख की जिम्मेदारी तहसीलदार नटवर सिंह को दी गई थी।

मगर रात दस बजे तक कौन रुकने वाला था। पालिका ने छह बजे अभियान के नाम पर एक टैंकर व चंद सफाईकर्मी लगाकर सड़क धुलाई का नाटक किया और फोटो व वीडियो बनाकर एडीएम को भेज दिए। यानी नकारा पालिका अधिकारी एडीएम को भी गुमराह करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। हकीकत यह है कि तहसील रोड की हालत जस की तस है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments