नई दिल्ली, भाषा: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग की सहित क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन धैर्य और जज्बा दिखाकर मैच ड्रा करने पर भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की।
ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई थी लेकिन हनुमा विहारी (161 गेंद में नाबाद 23 रन) और रविचंद्रन अश्विन (128 गेंद में नाबाद 39 रन) ने पांचवें दिन तीसरे सत्र में विकेट नहीं गिरने दिया और आॅस्ट्रेलिया को जीत से वंचित किया। दोनों की छठे विकेट की 62 रन अटूट साझेदारी 42 ओवर से ज्यादा देर तक चली, जिससे जीत के लिए 407 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रा कराया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि भारतीय टीम पर काफी गर्व है। ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई। किसी को अनुमान है कि ड्रेसिंग रूप का मनोबल कितना ऊंचा होगा? पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने इस मौके पर टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी मानसिकता और कौशल पर जोर दिया। उन्होंने ट्वीट कर टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उम्मीद है कि अब हम सब समझेंगे कि क्रिकेट टीम में पुजारा, पंत और अश्विन क्यों जरूरी है। टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते समय हमेशा शॉट नहीं खेलना होता है। लगभग 400 विकेट आसानी से नहीं मिलते। भारत ने शानदार संघर्ष किया। अब सीरीज जीतने का समय है। आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग भी भारतीय बल्लेबाजों से काफी प्रभावित दिखे।