- पंत ने आक्रामक अंदाज दिखाकर 118 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनाए 97 रन
- अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए, दोनों ने 42 ओवरों का सामना करके छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े
- हनुमा ने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर अपने नाबाद 23 रन के लिए 161 गेंदें खेली
- स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बने
सिडनी, भाषा: चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी टूटने से जीत की उम्मीदें धूमिल पड़ने के बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रीज पर पांव जमाए जिससे भारत सोमवार को यहां तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रा कराकर आॅस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने में सफल रहा।


