Friday, January 23, 2026
- Advertisement -

प्रभास की ‘द राजा साब’ से हटा प्रतिबंध, हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानिए कब होगी रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से एक दिन पहले ही फिल्म को कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने ‘द राजा साब’ के निर्माताओं को टिकट की कीमतों में वृद्धि के मामले में राहत दी है। इसके साथ ही मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘माना शंकरा वर प्रसाद गारू’ को भी इसी मामले में राहत प्राप्त हुई है।

सीमित फिल्मों पर था प्रतिबंध

तेलंगाना उच्च न्यायालय की खंडपीठ, जिसमें न्यायमूर्ति मौशुमी भट्टाचार्य और न्यायमूर्ति गदी प्रवीण कुमार शामिल थे, ने यह स्पष्ट किया कि 9 दिसंबर को एकल न्यायाधीश द्वारा पारित पूर्व आदेश, जिसमें टिकट की कीमतों में किसी भी प्रकार की वृद्धि पर रोक लगाई गई थी, का दायरा सीमित था। अदालत ने यह टिप्पणी की कि यह प्रतिबंध केवल कुछ बड़ी फिल्मों, जैसे ‘पुष्पा 2’, ‘गेम चेंजर’, ‘ओजी’, और ‘अखंडा 2’ पर लागू था। यह आदेश वर्तमान में न्यायालय के समक्ष विचाराधीन फिल्मों, जैसे ‘द राजा साब’ और ‘माना शंकरा वर प्रसाद गारू’, पर लागू नहीं होता। इस निर्णय से साफ हो गया कि इन फिल्मों पर टिकट मूल्य वृद्धि का प्रतिबंध लागू नहीं है।

मेकर्स की ओर से दी गईं ये दलीलें

कोर्ट ने ‘द राजा साब’ और ‘माना शंकरा वर प्रसाद गारू’ के टिकटों की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा राज्य सरकार के ऊपर छोड़ दिया है। सुनवाई के दौरान इन फिल्मों के निर्माताओं के वकील ने न्यायालय को बताया कि उन्होंने पहले ही गृह विभाग के सचिव को फिल्मों के शो और टिकटों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने के लिए अनुमति देने संबंधी जानकारी दे दी थी। इसके साथ ही निर्माताओं ने अधिकारियों से उनके आवेदनों पर शीघ्र विचार करने की अपील की। निर्माताओं ने यह भी तर्क दिया कि एकल न्यायाधीश का आदेश कानूनी दृष्टिकोण से सही नहीं है और यदि यह प्रतिबंध जारी रहा, तो इससे उनके व्यावसायिक हितों को गंभीर नुकसान होगा।

कब रिलीज होगी ‘द राजा साब’

प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मारुति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, संजय दत्त, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘द राजा साब’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चने की फसल को तीन कीट कर सकते हैं बरबाद

रबी सीजन की प्रमुख दलहनी फसल चना देश के...

गोभीवर्गीय सब्जियों के हानिकारक कीट एवं प्रबंधन

भारत को विश्व में गोभीवर्गीय सब्जियों के उत्पादन करने...

चलने लगी विचारक बनने की हवा

भिया इन दिनों विचारक बनने की यात्रा में है।...

वर्दी, मर्यादा और विश्वास का संकट

लोकतंत्र में सत्ता का सबसे संवेदनशील और प्रभावशाली चेहरा...

अश्लीलता फैलाते एआई टूल्स

डिजिटल युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव जीवन को सहज...
spot_imgspot_img