Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

डिवाइडर से टकराई बाइक, 30 फीट नीचे गिरने से मौत

  • मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे हुआ हादसा, परिवार चल रहा था कार से

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर थानांतर्गत मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से बाइक टकराने से युवक 30 फीट नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि परिजन उसे सुभारती मेडिकल कालेज ले गए थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक के मरने से परिवार में कोहराम मच गया।

लालकुर्ती के घोसी मोहल्ला स्थित टंकी के पास रहने वाले 22 वर्षीय वसीम पुत्र सगीर बाइक से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जा रहे थे। वसीम के पीछे-पीछे कार में सवार होकर उसके परिवार के सदस्य चल रहे थे। दिल्ली में उनकी रिश्तेदारी में शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए ही पूरा परिवार दिल्ली जा रहा था। वसीम की बहन तान्या खान ने बताया कि कार से आगे तेजगति से बाइक चल रही थी।

एक्सप्रेस-वे पर मोदीनगर की तरफ दिल्ली हाइवे पर उतरने वाले मार्ग के सामने गजनफर की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर में फंस गई, जबकि गजनफर उछलकर एक्सप्रेस-वे से तीस फीट नीचे गिर गया। वसीम के पीछे चल रहे परिवार के सदस्यों ने कार रोकी। साथ ही वहां से गुजर रहे वाहन भी रुक गए। तान्या ने बताया कि आसपास के लोगों की मदद से एक्सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे गिरे वसीम को उठाकर कार में डालकर सुभारती मेडिकल कालेज लाया गया।

उपचार के दौरान गजनफर की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। तान्या ने बताया कि कार में जगह कम होने की वजह से गजनफर बाइक पर सवार होकर साथ-साथ दिल्ली के लिए निकला था। कार के साथ-साथ रहने की वजह से उसने बाइक को दौड़ा दिया था। तान्या का कहना है कि सूचना देने के बाद भी परतापुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। चौकी इंचार्ज और इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप का कहना है कि उन्हें हादसे की जानकारी नहीं है। बाद में शव को घर वाले लेकर चले गए। वसीम की गढ्ढा मार्केट में चूड़ियों की दुकान है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बड़ा सवाल: मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर दो पहिया वाहन मना

जब मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है। फिर बाइक और स्कूटी कैसे फर्राटे भर रहे हैं ये एक बड़ा सवाल है। न तो एक्सप्रेस-वे अथार्टी और न ही पुलिस इस दिशा में कोई काम कर रही है। यही कारण है कि आए दिन बाइक डिवाइडर से टकराकर जिंदगी को खतरे में डालने में लगी हुई है। दिल्ली एक्सप्रेस-वे सिर्फ चार पहिया वाहनों को चलने की आजादी है। साफ-साफ शब्दों में कहा गया है कि बाइक और स्कूटी से एक्सप्रेस-वे पर सफर करना गैरकानूनी है। इसके बाद भी दिन भर बाइक रफ्तार को मात देकर भागती रहती है। जब से एक्सप्रेस-वे बना है। तभी से 50 से अधिक एक्सीडेंट हो चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।

लोहे का गेट गिरने से श्रमिक की मौत

टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित देवलोक के पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को लोहे का गेट गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि 54 वर्षीय संजय सैनी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी इंदिरा नगर ब्रह्मपुरी देवलोक कॉलोनी के पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रांसफार्मर बनाने की कंपनी में काम करता था। सोमवार को चैनल लगा हुआ गेट खोलने के दौरान गेट चैनल से फिसल गया, जो संजय सैनी के ऊपर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घायल को सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं पीड़ित परिवार की तरफ से टीपीनगर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img