Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

व्यापारी ने गल्ले के नीचे बना रखा था गोपनीय तहखाना

  • एसपी देहात ने कपड़ा व्यापारी के हुई 50 लाख चोरी के मामले में पूछताछ कर गहनता से जांच पड़ताल की
  • चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक अपने साथ ले गए
  • पुलिस व्यापारी के नौकरों से कर रही पूछताछ

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: नगर निवासी कपड़ा व्यापारी की दुकान में चोरों ने 50 लाख रुपये के सोने के जेवरात चुरा लिए थे। दुकानदार पत्नी के सोने के जेवरात भी दुकान के गल्ले के नीचे बने लकड़ी के तहखाने में रखता था। चोरों ने दुकान से ही जेवरात चुराए और रफूचक्कर हो गए।

व्यापारी ने थाने में चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। एसपी देहात ने पीड़ित व्यापारी से वार्ता कर घटना की गहनता से जांच की। वहीं, पुलिस व्यापारी की दुकान के दो नौकरों से पूछताछ कर रही है।

29 3

नगर के मुख्य बाजार में मोहन लाल माहेश्वरी की माहेश्वरी की वस्त्र भंडार के नाम से दुकान है। व्यापारी मोहन ने पुलिस को बताया रोजना की तरह रविवार शाम छह बजे के बाद दुकान बंदकर घर चला गया था। दुकान के गल्ले के नीचे बने लकड़ी के तहखाने पहले वो सोना चेक करता था।

उस दिन भी जेवर चेक किए थे और तहखाने में जेवरात थे। दुकान से लगभग 200 मीटर दूरी पर व्यापारी का घर है। सोमवार सुबह साढेÞ नौ बजे दुकान खोली। दुकान खोलने के बाद रोजना की तरह उसने जेवरात चेक किए तो जेवर गायब थे। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी थी।

शायद छत के रास्ते से दुकान में उतरे चोर

दुकान के अंदर से छत पर ऊपर जीने का रास्ता जा रहा है। माना जा रहा है कि चोर शायद इसी रास्ते से उतर कर दुकान में आए और माल पर हाथ साफ करके भाग गए। क्योंकि जीने के दरवाजे की कुंडी खुली हुई थी। पुलिस मानकर चल रही है कि चोरों ने पहले से ही जेवरात होने की जानकारी थी।

मौके पर पहुंचे एसपी देहात

एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह पीड़िÞत कपड़ा व्यापारी मोहन की दुकान पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने लगे। पुलिस को बाजार में आता देख व्यापारियों में हलचल मच गई। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसकी दुकान में दो नौकर है। एक घटना से पहले छुट्टी गया था, लेकिन घटना के बाद वापस आ गया।

30 2

पुलिस नौकरों से भी पूछताछ कर रही है। एसपी देहात ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व लोगों से पूछताछ की तथा पुलिस ने छत पर घटना का मौका मुआयना करते हुए गहनता से जांच की। चोर जेवरात के साथ दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चोरी कर फरार हो गए।

थार, फॉर्च्यूनर चालकों पर 25-25 हजार इनाम घोषित

करीब 10 दिन पूर्व खंड विकास कार्यालय के समीप खड़े ग्राम खजूरी निवासी दो युवकों को बेकाबू दो कार चालकों ने कुचल दिया था। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस हादसे में शामिल दोनों कारों को बरामद कर थाने ले आए, लेकिन दोनों कार चालक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। एसएसपी ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस कार चालकों की तलाश में जुटी हुई है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गांव खजूरी निवासी गौरव व वंश नगर के बाजार से घरेलू सामान लेकर खंड विकास कार्यालय के समीप खडेÞ थे। इस दौरान परीक्षितगढ़ से मेरठ को जा रही फॉर्च्यूनर व थार कार चालकों ने दोनों युवको को टक्कर मारकर कुचल दिया था। जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने दोनों कार चालक भाजपा नेता प्रिंस चौधरी व हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

पुलिस हादसे में शामिल दोनों कारों को बरामद कर थाने ले आए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फरार आरोपी कार चालक बिजनौर निवासी भाजपा नेता प्रिंस चौधरी व हिमांशु पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है और एनबीडब्ल्यू की तैयारी कर रही है। दोनों आरोपी कार चालकों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img