जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: बुधवार को मौसम में अचानक घना कोहरा छा गया। कोहरा इस कदर गहरा छाया कि हाइवे पर सामने से आने वाले वाहन तक दिखाई नहीं दे रहे थे। वाहन चालकों को दिन निकलने के बाद भी अपने अपने वाहनों की लाईट जलानी पड़ रही थी।
इस दौरान नगीना हाईवे पर तेज गति से एक कार धामपुर आ रही थी। सामने से गांव तीबड़ी निवासी हरफूल सिंह पुत्र हरिराम सिंह धामपुर से जुगाड़ गाड़ी पर सब्जी लेकर अपने गांव जा रहा था। जब वह दुर्गा विहार कालोनी बाईपास पहुंचा तो कार व जुगाड़ की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इस कदर जबरदस्त थी कि कार गहरी खाई में जा घुसी। जबकि सब्जी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे