- बागपत में दैनिक जनवाणी का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: बागपत की ऐतिहासिक धरती रविवार को ‘दैनिक जनवाणी’ के 12वें स्थापना दिवस की गवाह बनी। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के बीच ‘दैनिक जनवाणी’ को विराट यात्रा पर ले जाने का सभी ने संकल्प लिया। भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री केपी मलिक, विधायक योगेश धामा, डीएम राजकमल यादव, एएसपी मनीष मिश्रा समेत तमाम दिग्गजों ने शिरकत कर ‘जनवाणी’ की निष्पक्ष पत्रकारिता की प्रशंसा की। स्थापना दिवस समारोह उल्लास के रंगों से सराबोर रहा।
ये क्षण सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला था। कार्यक्रम में ‘जनवाणी’ के बढ़ते कारवां और निष्पक्षता को मौजूद अतिथियों ने खूब सरहाना की। बागपत के भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि ‘जनवाणी’ निडर और निष्पक्ष समाचार पत्र हैं, इसको आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। ये ‘जनवाणी’ का महाकुंभ हैं, इसमें ‘जनवाणी’ को आगे बढ़ाने का संकल्प ले, ये ही सकारात्मक सोच हैं। प्रदेश के राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि गॉडविन मीडिया समूह ने 12 वर्ष पहले जब ‘दैनिक जनवाणी’ की शुरुआत की, तब कई समाचार पत्रों के साथ प्रतिद्वंदता थी, ऐसे दौर में भी ‘जनवाणी’ मजबूती के साथ डटा ही नहीं, बल्कि खड़ा भी रहा।
उन्होंने कहा कि ‘दैनिक जनवाणी’ वो समाचार पत्र हैं, जो गांव की पगडंÞड़ियों तक पहुंचता हैं। भाजपा विधायक योगेश धामा ने कहा कि निडरता और निष्पक्षता ही ‘दैनिक जनवाणी’ की पहचान हैं। इस दौरान गॉडविन मीडिया समूह के निदेशक भूपेन्द्र सिंह बाजवा, जितेन्द्र सिंह बाजवा ने भी आंगतुकों का बुके देकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ‘दैनिक जनवाणी’के समूह संपादक यशपाल सिंह ने किया तथा कार्यक्रम के दौरान हरियाणवीं लोक गायिका रेणुका पंवार को बागपत गौरव के पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में गॉडविन ग्रुप के निदेशक चिरंजीव बाजवा, तनवीर बाजवा, जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर, पूर्व विधायक सहेन्द्र रमाला, पूर्व विधायक डा. अजय तोमर, पूर्व राज्यमंत्री डा. कुलदीप उज्जवल, रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, अरुण तोमर, डा. मनीष तोमर, डा. अनुराग मित्तल, खेकड़ा के प्रमुख पति परविन्द्र धामा, पूर्व प्रमुख जितेन्द्र धामा, भाजपा नेता आनंद चौधरी, अर्जुन अवार्डी शौकेन्द्र तोमर, पूर्व प्रमुख सुभाष गुर्जर, शूटिंग कोच डा. राजपाल सिंह, सिटी हलचल के निदेशक रोमी शिवा और डेन नेटवर्क से मनोज मिश्रा भी मौजूद रहे।