Monday, April 21, 2025
- Advertisement -

I Want To Talk: ओपनिंग डे पर ही ‘आई वांट टू टॉक’ का हाल रहा बेहाल, अभिषेक बच्चन ने फिल्म मेकर्स से हासिल की प्रशंसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। 22 नवंबर यानी बीते शुक्रवार को अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही धीमी शुरुआत हुई। इस फिल्म की कहानी अर्जुन सेन नाम के एक शख्स के बारे में है, जो एक यूएसए स्थित एनआरआई है, जो जीवन बदलने वाली सर्जरी का सामना कर रहा है। साथ ही बचपन से ही अपनी बेटी के साथ एक जटिल रिश्ते से गुजर रहा है।

हाल रहा बेहाल

शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 25 लाख रुपये की ओपनिंग ली। शुक्रवार को ‘आई वांट टू टॉक’ की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 7.44 प्रतिशत रही, जिसमें सबसे अधिक चेन्नई (28 प्रतिशत) में दर्ज की गई। उम्मीद है कि दूसरे दिन से फिल्म के कलेक्शन में सकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण उछाल देखने को मिलेगी।

ये कलाकार है शामिल

‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन के अलावा अहिल्या बम्ब्रू, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म की पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।

फिल्म मेकर्स से हासिल की प्रशंसा

इस फिल्म को बीते दिनों मशहूर बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली से सराहना मिली। उन्होंने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा था, ‘सेंटी कर दिया यार, शूजित सरकार। बहुत शानदार। अभिषेक बच्चन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ। बहुत बढ़िया और शुभकामनाएं, रितेश शाह।’ वहीं, सुजॉय घोष ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म की समीक्षा करते हुए लिखा, ‘मैंने शूजित की आई वांट टू टॉक देखी। बहुत अच्छी दिल को छू लेने वाली फिल्म है। शूजित इन फिल्मों में बेहतरीन हैं। इसके साथ ही उनके पास अभिषेक और कलाकारों का एक शानदार समूह है। अगर आप इसे देख सकते हैं, तो जरूर देखें।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Bazar Today: आज शेयर बाजार में शानदार तेजी,बैंकिंग सेक्टर में HDFC की रही बल्ले बल्ले!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Alert: Gmail पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा! फर्जी मेल के एक क्लिक से हो सकता है डेटा चोरी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

BCCI Contracts List: BCCI ने खिलाड़ियों के Contracts List का किया एलान, सूची में 34 Players हैं शामिल

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Anupamaa: रूपाली गांगुली संग रिश्ते पर बोले गौरव खन्ना, ‘वो मेरी दोस्त नहीं हैं’ बल्कि…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat: इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img