- हमलावर का नोएडा कोर्ट में सरेंडर,सीओ सिटी हटाये
- थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज सस्पेंड
- कचहरी में सघन चेकिंग, दो लोग हिरासत में लिये
जनवाणी संवाददाता |
हापुड़/मेरठ: बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अब वो सरेराह हत्या करने से नहीं चूक रहे हैं। हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पेशी पर आए एक बदमाश की हापुड़ कचहरी के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
वारदात के कुछ देर बाद एक हमलावर सुनील चचूला ने गौतम बुद्ध नगर जिला अदालत में सरेंडर कर दिया। वही एसपी हापुड़ ने सीओ सिटी को हटा दिया है जबकि इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
हापुड़ पुलिस ने बताया कि कचहरी के बाहर गोलियों से भूने गए मृतक बदमाश का नाम लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद है। लाखन 2019 में धौलाना में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था। बदमाशों ने पिस्टल से 10 से 15 राउंड फायरिंग की।
इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है। हत्यारों की संख्या तीन थी। कचहरी के बाहर बदमाशों ने पैदल ही घटना को अंजाम दिया और उसके बाद पास के मोहल्ले रघुवीर गंज में खड़ी बाइक से फरार हो गए। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइकों से फरार हुए। बदमाशों के फरार होते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए। वहीं इसके बाद मेरठ कचहरी में सुरक्षा काफी सख्त कर दी है। कचहरी के हर गेट पर पुलिस बल तैनात कर आने जाने वालों की तलाशी ली गई। इस दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस ने कचहरी के भीतर चेकिंग अभियान चलाया।
वहीं मेरठ की कचहरी में घूम रहे संदिग्धों से भी पूछताछ की और एक दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड में हुई घटना के बाद मेरठ कचहरी में चेकिंग अभियान चलाया गया है। वैसे तो कचहरी में रूटिन चेकिंग आमतौर पर चलती रहती है।
चाइनीज मांझा एलटी लाइन से टकराया, बच्चा घायल
मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय अरशान चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहा था,तभी एलटी लाइन में मांझा टच होने से बुरा तरह झुलस गया। हादसे के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत नाजुक के चलते उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। एलटी लाइन के खुले तारों को लेकर क्षेत्र को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया।
लिसाड़ीगेट बिजली घर निवासी आठ वर्षीय बेटा अरशान स्वतंत्रता दिवस के दिन शाम को पतंग उड़ा रहा था। घर के पास से एलटी लाइन जा रही है। चाइनीज मांझा टच होने से अस्शान झुलस गया। जानकारी लगने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। अरशान को घायल अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते डाक्टर ने दिल्ली रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने ये भी बताया घर की छत के ऊपर जा रही 11 हजार की लाइन जो बिल्कुल खुले में है और उसी से यह आठ वर्षीय मासूम बच्चा झुलसा है। जिसकी शिकायत लिसाड़ी गेट बिजली घर पर की गई है लेकिन लिसाड़ीगेट बिजली घर पर तैनात एसडीओ व जेई सुनने के लिए तैयार नहीं है।
उधर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार का कहना है कि 8 वर्षीय मासूम बच्चा पतंग उड़ा रहा था। चाइनीज मांझे की पतंग तार पर गिरने बच्चा झुलस गया। वहीं कनेक्शन का मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।