Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

…शिक्षकों की कूटनीति की भेंट तो नहीं चढ़ी बेटियां!

  • तबादला होने के बाद सुबह चार्ज देने पहुंची थी पूर्व वार्डन
  • सरकार से मिलती है आवासीय विद्यालय में सुविधा, कहा होता है धनराशि का दुरुपयोग

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: वीवीआईपी तहसील रोड पर स्थित बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत आने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से बिगड़ी बालिकाओं की हालत से भले ही विभागीय अधिकारी लीपापोती कर अपनी फजीहत बचाने में लगे हो। वहीं, दूसरी ओर हाल फिलहाल में हुए स्कूल में तैनात वार्डन के तबादले के बाद मंगलवार को चार्ज देने पहुंची वार्डन एवं शिक्षकों की कूटनीति की भेंट चढ़ने के परिपेक्ष्य इंकार नहीं किया जा सकता है।

हालांकि चार्ज देने से पहले ही बालिकाओं को नाश्ते में दी गई आलू की पकौड़ी एवं चाय परोसने के बाद एकाएक कर बालिकाओं की हालत बिगड़ती चली गई। दर्जनभर बालिकाओं की हालत बिगड़ने पर शिक्षिकाओं में हड़कंप की स्थिति पनप गई और वार्डन समेत शिक्षिकाओं ने गंभीर देखते हुए एक एक कर सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन मिनट दर मिनट बालिकाओं की हालत बिगड़ने से संख्या बढ़ती चलती चली गई।

मामला मीडिया में आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों में अफरातफरी मच गयी और आनन-फानन सीएचसी में भर्ती बालिकाओं का हाल जाना। आरोप है कि सरकार द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली गरीब बालिकाओं को खाने-पीने से लेकर नि:शुल्क पढ़ाई एवं छात्रावास में रहने के लिए लाखों रुपये खर्च करने के लिए धनराशि अलाट होती है, लेकिन बालिकाओं पर कोई खर्च नहीं होने से भ्रष्टाचार का मामले से इंकार नहीं किया जा सकता है।

11 16

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में काफी सालों से तैनात वार्डन अमरीता वेदवान का हाल फिलहाल में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मवाना से खरखोदा तबादला कर दिया। तबादला होने के बाद मंगलवार को कार्यवाहक शिक्षिका रेखा को चार्ज देने पहुंची वार्डन अमरीता वेदवान के स्कूल में पहुंचने के बाद स्थिति बदल गई। कुछ देर बाद आलू की पकौड़ी एवं चाय पीने के बाद अचानक एकाएक बालिकाओं की हालत बिगड़ गयी और सिर एवं पेट दर्द की ज्यादा शिकायत होने पर बेहोशी छा गई।

शिक्षिकाओं ने एक-एक कर बालिकाओं की हालत बिगडने पर सीएचसी में भर्ती करा दिया और बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनिल शर्मा की देखरेख में उपचार कराया। इस दौरान सीएचसी में भर्ती बालिकाओं से जानकारी लेते हुए बताया कि उनकी हालत सुबह नाश्ते में आलू की पकौड़ी एवं चाय पीने की बात सामने आई तो वहा बालिकाओं की देखरेख में मौजूद शिक्षकों ने वार्डन का तबादला होने के बाद हालत बिगड़ने की बात कहने से नहींं चूक पाई।

कही बालिकाओं की बिगडी हालत के पीछे शिक्षिकाओं की कूटनीति की भेंट चढ़ना तो नहींं है। बालिकाओं की हालत बिगड़ने पर सीएचसी में भर्ती बालिकाओं का हाल जानने के साथ एसडीएम अखिलेश यादव ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पहुंचकर बारिकी से जांच की तो वहीं स्कूल में तैनात स्टाफ के साथ बालिकाओं को प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन की जानकारी ली। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सरकार से मिलने वाली धनराशि का दुरुपयोग भी किया जा रहा है। छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं को सरकार से मिलने वाली सुख सुविधाओं का लाभ भी नहींं मिल पा रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img