जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: जनपद में बुधवार को ईद उल अजहा का त्यौहार परंपरागत रूप से मनाया गया। प्रदेश सरकार की कोविड गाइडलाइन के तहत अंबाला रोड स्थित ईदगाह में कारी नदीम अख्तर और चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद कला में कारी अरशद गोरा ने ने ईद उल अजहा की नमाज अदा करायी।
कोरोना गाइडलाइन के तहत जनपद के सभी इलाकों में लोगों ने अपने घरों के आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की। ईदगाह में नमाज के बाद काजी नदीम अख्तर ने देश और दुनिया में अमनो अमान और कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ कराई।
जामा मस्जिद में कारी अरशद गोरा ने भी देश की तरक्की और कोरोना बीमारी से निजात की दुआ कराई। ईद गाह में सुबह 6:25 मिनट पर शहर काजी नदीम अख्तर ने ईदुल अजहा की नमाज अदा कराई और जामा मस्जिद में सुबह 6:00 बजे कारी अरशद गौरा ने ईदुल अजहा की नमाज अदा कराई।