Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

Devara Review: फिल्म ‘देवरा’ ने रिलीज होते ही जीता फैंस का दिल, एक्स पर फिल्म देख यूजर्स ने दी खूब सारी प्रतिक्रिया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा आज दुनियाभर में बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म ‘देवरा’ अपनी शुरुआत से ही चर्चा का विषय रही है और दर्शक इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे। वहीं, जब यह फिल्म आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो दर्शक फिल्म के पहले दिन ही सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए पहुंचे। एक्स पर मूवी देखने के बाद यूजर्स इस पर खूब सारी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो आइए जानते है कि एक्स पर फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिली है।

आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यूज की भरमार है। अगर आप भी अपने परिवार या चाहने वालों के साथ देवरा देखने की योजना बना रहे हैं , तो टिकट बुक करने से पहले ट्विटर पर दिए गए रिव्यूज को पढ़ना न भूलें। एक यूजर ने लिखा, “देवरा में जबर्दस्त एक्शन सीन पसंद आए! एनटीआर ने दमदार अभिनय किया। सिनेमैटोग्राफी और बीजीएम बेहतरीन थे, खासकर लड़ाई वाले दृश्यों में। सैफ का किरदार भी बेहतर था। कहानी और बेहतर हो सकती थी, लेकिन कुल मिलाकर यह देखने लायक फिल्म थी!”

जूनियर एनटीआर के एक फैन ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “जूनियर एनटीआर का एंट्री सीन काफी दमदार था। बीजीएम भी काफी सॉलिड था। कुल मिलाकर फिल्म बहुत ही अच्छी थी। एनटीआर को फिर से पर्दे पर देखकर काफी अच्छा लगा है।

एक और एक्स यूजर ने ‘देवरा’ के सीक्वल के बारे में लिखा, “देवरा ने अच्छे स्कोर के साथ शानदार मास मोमेंट दिए हैं। कोराटाला शिवा को पता है कि एनर्जी को कैसे बनाए रखना है, लेकिन मैं यह महसूस करने से खुद को नहीं रोक पाया कि इसमें किरदार की गहराई से खोज करने की गुंजाइश थी। सीक्वल की तैयारी करते हुए आखिरी कुछ मिनट थोड़े निराशाजनक लगे। कुल मिलाकर, यह बेहतर है, लेकिन शानदार होने से कम है।”

जूनियर एनटीआर के एक प्रशंसक ने फिल्म को 4.5 स्टार रेटिंग दी और लिखा, “देवरा का पहला भाग प्लेटफॉर्म तैयार करता है, दूसरा भाग आग लगा देता है, और अंत तक आप सिर्फ एक फिल्म नहीं देख रहे हैं। आप एक बड़ी कहानी का हिस्सा हैं।”

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...

Meerut News: तिरंगा यात्रा में बोले-भाजपाई भारतीय सेना पर गर्व

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: राष्ट्र प्रेमी नौजवानों ने माता बहनों...

Meerut News: मंदिर में चोरी करते युवक को दबोचा, धुनाई

जनवाणी संवाददाता |सरधना: जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो...

Meerut News: बस 15 दिन और, दौड़ने लगेंगी नमो भारत व मेरठ मेट्रो

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: देश में पहली बार एक ही...

Meerut News: भीषण गर्मी का कहर, लू के थपेड़ों से हर कोई हलकान

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव...
spot_imgspot_img