नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की एक ऐसी फिल्म जिसने रिलीज होने से पहले ही कुछ घंटो में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘स्त्री 2’ की। यह श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। आइए देखते है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितनी कमाई की हैं…
बता दें कि, फिल्म ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग एक दिन पहले यानी कल ही खुल चुकी है। फिल्म को लेकर प्रशंसकों में इतनी उत्सुकता है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ और सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को पछाड़ दिया है।
फिल्म ‘स्त्री 2’ ने मचाया धमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग देखकर यही लग रहा है कि यह फिल्म आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग खुलने के 38 घंटों के अंदर फिल्म की लगभग 1.22 लाख टिकटें बिक चुकी हैं।
बता दें फिल्म ‘स्त्री 2’ 14 अगस्त की रात को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हांलाकि, ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग को देखते हुए यही लग रहा है कि यह जल्द ही फिल्म ‘एनिमल’ को पछाड़ सकती है।