- Advertisement -
नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान, तब्बू, कृति सेनन अपकमिंग फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अब हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म ‘द क्रू’ की रिलीज डेट की घोषणा की हैं। फैंस फिल्म में सभी फीमेल लीड को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी हैं। ट्रेड एनालिस्ट ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “तब्बू – करीना – कृति सैनन – दिलजीत दोसांझ – कपिल शर्मा: ‘द क्रू’ की रिलीज डेट तय हो गई है… 22 मार्च 2024 #TheCrew की रिलीज डेट है… सितारे #तब्बू, #करीना कपूरखान, #कृतिसैनन, #दिलजीत दोसांझ और #कपिलशर्मा… फिल्मांकन #मुंबई और #अबूधाबी में। #दक्रू का निर्माण #एकताआरकेपूर और #रियाकपूर द्वारा किया गया है, जो #VeereDiWedding के बाद फिर से एक साथ आए हैं… निर्देशन #राजेशकृष्णन ने किया है। “
https://www.instagram.com/p/CuLg9AwqcxX/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
बता दें कि में इस फिल्म में करीना कपूर खान के साथ तब्बू और कृति सेनन भी शामिल हैं, जो पावर-पैक परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं। इस प्रतिभाशाली तिकड़ी के अलावा, फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं, जो दर्शकों को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर रहे हैं।
- Advertisement -