- आरोपी युवक ने 9 वर्ष पूर्व रचाया था विवाह, अब कर रहा था दूसरी शादी, दो बच्चों का बाप है आरोपी
जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: गांव तिसोतरा में एक युवक का रिश्ता आने की तैयारी चल रही थी। टेंट लगाने के साथ कारीगर खाना बनाने में जुटे थे। हर तरफ खुशी का माहौल था। तभी सूरत से आई एक युवती ने अपने आप को इस युवक की पत्नी और दो बच्चों का बाप बताते हुए हंगामा काट दिया। हंगामे की खबर पर रिश्ता लेकर आ रहे फजलपुर तबेला के कई महिला पुरुष लडकी पक्ष भी मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद इस युवक की दूसरी शादी की सारी तैयारियां धरी रह गई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को पकड़ कर थाने ले आई। इसके बाद समझौते के लिए काफी रात तक वार्ता चलती रही लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। वही यह आरोपी युवक पहली पत्नी को अपने साथ रखने को राजी होता दिखाई नहीं दिया। इसके बाद पहली पत्नी ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पूरी खबर के लिए पढ़े दैनिक जनवाणी