जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: क्षेत्र के गांव कौशल्या के पास सड़क पर खड़े यूकेलिप्टस के पेडों की लकड़ी की तस्करी करने वाला वन रक्षक की खुली पोल। वन क्षेत्राधिकारी ने 60 कुंतल लकड़ी की बरामद। वन रेजर ने बताया की वन रक्षक प्रवीण काफी समय से लकड़ियों की कर रहा था तस्करी कार सहित ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से बरामद। वन रक्षक प्रवीण सिरोही ने बताया की मुझे विभागीय द्वारा फंसाया जा रहा है। मेरे ऊपर लगाये गए आरोप निराधार है।
अधिक जानकारी लिए पढ़े दैनिक जनवाणी।