Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

सहारनपुर के ट्रांसपोर्टर की चार गाड़ियों का माल लेकर तीन चालक फरार

  • नदीम समेत तीन के खिलाफ दर्ज किया गया है मुकदमा

जनवाणी संवाददाता  |

सहारनपुर: थाना जनकपुरी के ट्रांसपोर्टर की चार गाड़ियों सहित करोड़ों का माल लेकर तीन ड्राइवर फरार हैं। मामले में ट्रांसपोर्टर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नसीम उर्फ खुरपा, नईम अहमद, नदीम तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ट्रांसपोर्टर ने बताया कि खुरपा सहारनपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट को संभालता था। खुरपा 10 दिन पहले दिल्ली से माल सहित चार ट्रक लेकर फरार हो गया है। माल की कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले में चार लोग शामिल है। यहीं नहीं एक गाड़ी के 270 नग परचून के सरसावा में किसी व्यक्ति के गोदाम में उतारे गए थे।

सहारनपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर सरकार के टैक्स की चोरी कर दिल्ली से माल मंगवाते हैं और प्रत्येक माह करोड़ों रुपए का माल सरकार के राजस्व में चूना लगाकर मंगवाया जाता है। वाणिज्य कर विभाग के कई अधिकारी भी मामले में शामिल है। कर अपवंचन कर माल मंगवाने को लेकर सहारनपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट हमेशा सुर्खियों में रहती है।

जिसका फायदा उठाकर नसीम खुरपा ने कर अपवंचन की चार गाड़ियों को 10 दिन पहले गायब कर दिया था। ट्रांसपोर्टर ने पहले किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन जब नसीम खुरपा नहीं मिला तो थाना जनकपुरी में तहरीर दी गई।

चार गाड़ियों में था कर अपवंचन का माल

ट्रांसपोर्ट सूत्रों की माने तो 10 दिन पूर्व दिल्ली से चार गाड़ियां हार्डवेयर का समान जिसमें मोटर पार्टस, आॅटो पार्टस, हौजरी मशीनरी पार्टस, कॉस्टमेटिक और परचून आदि का माल लेकर चली थी। लेकिन वह सहारनपुर नहीं पहुंची। गाड़ियों में सहारनपुर के करीब 100 से ज्यादा व्यापारियों का माल था।

ट्रांसपोर्ट में काम करने वाला नसीम खुरापा चारों गाड़ियों को लेकर फरार हो गया। माल की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। ट्रांसपोर्टरों ने 10 दिन बाद थाना जनकपुरी में तहरीर दी। जिसके आधार पर नसीम खुरपा के पिता और ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पूछताछ की गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img