- ग्रामीणों में रोष, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर : एक युवक ने देर रात्रि में प्राचीन महादेव शिव मन्दिर की मूर्ति को खंडित कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने जब मूर्ति को खंडित पाया, तो उनमें रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने घटना के खुलासे की मांग करते हुए अपना रोष व्यक्त किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल •ोज दिया है।
तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलशाह में प्राचीन महादेव का शिव मन्दिर है। शुक्रवार की रात्रि में एक अज्ञात युवक द्वारा इस मन्दिर की मूर्ति को ख्ांडित कर दिया गया। शनिवार की सुबह जब ग्रामीण पूजा अर्चना के लिए मन्दिर में पहुंचे, तो उन्हें मूर्ति खंडित मिली, जिसे देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मन्दिर में एकत्रित हो गये और अपना रोष व्यक्त किया। घटना की सूचना मिलने पर तितावी थाना पुलिस व सीओ फुगाना •ाी मौके पर पहुंच गये और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में मूर्ति को खंडित करने वाले का खुलासा हो गया। सीओ फुगाना ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात्रि में थानाक्षेत्र तितावी के अन्तर्गत ग्राम पीपलशाह में मनोज पुत्र राजपाल निवासी •ांगेला थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा शराब के नशे में शिव मन्दिर में घुसकर 01 मूर्ति को उसके स्थान से हटा दिया गया था। थाना तितावी पुलिस द्वारा मनोज को हिरासत में लिया गया है तथा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल •ोजा जा रहा है। स्थानीय लोगो की मौजूदगी में मूर्ति को पुन: उसी स्थान पर स्थापित कर दिया गया है। मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।