- बूंदाबांदी से बढ़ रही उमस, हो रहा गर्मी का अहसास
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: मौसम की बेरुखी एक बार फिर देखने को मिली है। दिन भर मौसम में काले बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है, लेकिन यह बूंदाबांदी गर्मी से निजात न दिला सकी। उमस का प्रकोप दिन भर बरकरार रहा है। जिसके चलते गर्मी का रुख भी सख्त रहा है। हालांकि दोपहर के बाद शाम के समय मौसम तेज हवाओं के साथ एक बार फिर सुहाना हो गया। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी एक या दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
उमस भी मौसम में बरकार रहेगी। कई दिनों से बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। जिसके चलते जगह-जगह बूंदाबांदी हो रही है। इससे मौसम में उमस बनी रही। उमस के बनने से लोग गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। हालांकि हवाएं भी नहीं चल रही है। जिसके चलते इस गर्मी में चार चांद लग रहे हैं। इस गर्मी से लोग जहां परेशान है। वहीं, बीमार भी हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक डा. उदय प्रताप शाही का कहना है कि अभी मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा।
मौसम में उमस बनी रहेगी। जिसके चलते गर्मी का एहसास बढ़ेगा। हालांकि इसके बाद कुछ राहत जरूर मिलेगी। क्योंकि बारिश का दौर भी हल्का रहेगा। राजकीय मौसम वैधशाला पर बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 95 एवं न्यूनतम आर्द्रता 64 प्रतिशत दर्ज की गई। बारिश 0.2 मिमी हुई। अब तक बारिश 88.6 मिमी दर्ज की गई है।
आठ लाख उपभोक्ताओं ने उठाया 190 करोड़ रुपये छूट का लाभ
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त भार के घरेलू एवं निजी नलकूप तथा पांच किलोवाट विद्युत भार तक के वाणिज्यिक श्रेणी के बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत करीब आठ लाख उपभोक्ताओं ने सरचार्ज में 190 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है।
विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना एक जून से 30 जून 2022 तक लागू की गयी थी। जिसकी अन्तिम तिथि कारपोरेशन द्वारा बढ़ाकर 15 जुलाई 2022 की गयी है। योजना में विलम्बित भुगतान अधिभार में शत-प्रतिशत छूट के साथ-साथ उपभोक्ताओं को बकाया बिल किस्तों में जमा करने की सुविधा दी गयी है।
विभाग की ओर से जारी की गई अधीकृत जानकारी के अनुसार उपरोक्त योजना के अन्तर्गत मेरठ क्षेत्र, मेरठ में लगभग एक लाख 26 हजार 719, गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद में 63 हजार 844, बुलन्दशहर क्षेत्र, बुलन्दशहर में एक लाख 10 हजार 480, सहारनपुर क्षेत्र सहारनपुर में एक लाख 91 हजार 268, नोएडा क्षेत्र नोएडा में 26 हजार 759 एवं मुरादाबाद क्षेत्र मुरादाबाद में दो लाख 97 हजार 705 उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन कर योजना का लाभ उठाया जा चुका है।
इस योजना के अन्तर्गत अब तक विभाग द्वारा कुल 190 करोड़ रुपये की छूट का लाभ आठ लाख 16 हजार 775 उपभोक्ताओं को दिया जा चुका है। विभाग की ओर से लागू की गई इस योजना का लाभ 15 जुलाई तक ही लिया जा सकता है।