- नाराज सभासदों ने हस्ताक्षर करने से किया इंकार, मान मनौव्वल के बाद माने
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: शुक्रवार को सरधना नगर पालिका में हुई बोर्ड बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजता रहा। वार्डों से लेकर नगर पालिका परिसर तक में हो रही घटिया निर्माण कार्यों पर विरोध जताते हुए सभासदों ने खूब हंगामा किया। सभासदों ने जेई पर तमाम आरोप लगाते हुाए कमीशन के खेल में घटिया निर्माण के भुगतान करने का आरोप लगाया।हैरत की बात यह रही कि पूरी बोर्ड बैठक में चेयरपर्सन और कार्यवाहक ईओ मूकदर्शक बने रहे। उनके मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला।
कार्यवाहक प्रधान लिपिक बोर्ड बैठक की कमान संभाले रहे। नाराज सभासदों ने बोर्ड बैठक में हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। एक सभासद ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी सुनवाई नहीं होनी है तो पालिका में बुलडोजर चला दो। काफी समझाने के बाद सभासदों ने हस्ताक्षर तो कर दिए। मगर बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। करीब तीन बजे शुरू हुई बोर्ड बैठक में जैसे ही कार्यवाहक प्रधान लिपिक विपिन शर्मा ने गत बोर्ड बैठक की पुष्टि की, हंगामा शुरू हो गया।
सभासदों ने कहा कि जब गत बोर्ड बैठक का बहिष्कार हो गया था तो इतने प्रस्ताव कैसे पास हो गए। सभासदों के विरोध करने के बाद भी उनकी अनुमति के बिना ठेकेदारों को भुगतान कैसे किए जा रहे हैं। यदि उनके प्रस्ताव सुनने नहीं हैं तो बोर्ड बैठक का कोई मतलब नहंी बनता है। सभासदों ने कहा कि नगर पालिका को चंद कर्मचारी चला रहे हैं। अपनी मर्ची से ठेके देकर भुगतान कर रहे हैं।
सभासदों को कुछ पता नहीं चल रहा है। निर्माण जेई कमीशन के खेल में घटिया कार्य भी पास कर रहा है। निर्माण होती है टूट रहे हैं। मगर कोई जांच करने को तैयार नहीं है। बिनौली रोड चौराहे पर पुलिया बनते ही टूट गई। सुलेमान शाह कब्रिस्तान की चार दीवारी चंद महीनों में गिर गई। नगर पालिका में ही निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा है। स्टोर रूम में ठेकेदार ने पुरानी र्इंट लगा दी। लेखागार कक्ष में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। मगर जेई को कुछ नहीं दिख रहा है।
लगातार चलते रहे हंगामे में चेयरपर्सन सबीला बेगम व कार्यवाहक ईओ, एसडीएम न्यायिक दीपक माथुर मूकदर्शक बने रहे। कार्यवाहक प्रधान लिपिक विपिन शर्मा बोर्ड बैठक की कमान संभाले रहे। नाराज सभासदों ने बोर्ड बैठक के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से ही इंकार कर दिया। काफी समझाने के बाद अंत में सभासदों ने हस्ताक्षर किए। बोर्ड बैठक में सभासदा इमरान ठाकुर, शहजाद सितारा, तारिक हसन, संजय सोनी, आशीष त्यागी, शानू जैन, फरमान अंसारी, खालिद अंसारी, तनिका जैन, कासिम अंसारी आदि मौजूद रहे।