Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

‘द कश्मीर फाइल्स’ एक्ट्रेस पल्लवी जोशी हुईं हादसे का शिकार, गाड़ी ने मारी टक्कर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की एक्ट्रेस, पल्लवी जोशी एक बड़े हादसे का शिकार हुई हैं। बता दें कि ये एक्ट्रेस हैदराबाद में अपनी नई फिल्म, ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग कर रही थीं जब इन्हें एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। पल्लवी जोशी के साथ यह हादसा कैसे हुआ, वो फिलहाल किस हालत में हैं और उनका इलाज कैसा चल रहा है।

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की एक्ट्रेस और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी, एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को उनकी नई फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के फिल्म सेट पर एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। बता दें कि एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए हैदराबाद में शूटिंग कर रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि यूनिट सोर्सेस ने उन्हें बताया है कि एक गाड़ी कंट्रोल खो बैठी जिसके चलते उसने एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को ही टक्कर मार दी। बता दें कि पल्लवी को ज्यादा चोट नहीं आई है क्योंकि उन्होंने टक्कर लगने के बाद भी पहले शॉट दिया और उसके बाद एक नजदीकी अस्पताल में अपना इलाज करवाने गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पल्लवी जोशी काफी बेहतर हैं और सौभाग्य से उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी थी।

बता दें कि पल्लवी जोशी अपने पति, विवेक अग्निहोत्री की जिस फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ पर काम कर रही हैं, वो भी एक असली कहानी पर आधारित है। कोविड के समय में वैक्सीन्स को लेकर लोगों को जो परेशानी हुई है, यह उसपर बेस्ड है। फिल्म में अनुपम खेर और नाना पाटेकर अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img