जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 के स्कोर से बराबर पर है। अब आज के मुकाबले पर सबकी निगाहें है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की नजर सीरीज जीतने पर है। उसने मुंबई में पहला वनडे पांच विकेट से जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने टीम को तेज शुरुआत दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 39 रन बना लिए हैं। मिचेल मार्श 16 गेंद पर 27 और ट्रेविस हेड 14 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।