जनवाणी संवाददाता |
कैराना: चार दिन पहले बच्चों के विवाद को लेकर एक अधिवक्ता पर दर्ज हुए मुकदमे को पुलिस ने खत्म करने का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी अधिवक्ता मोहम्मद कुर्बान के साथ गांव में बच्चों के विवाद के बाद कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी थी। जिसके बाद अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
अधिवक्ता का आरोप है कि पुलिस ने उल्टे ही उसके खिलाफ जानलेवा हमले करने के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि मारपीट उन्हीं के साथ हुई थी। जिसको लेकर सोमवार को बार भवन में अधिवक्ताओं की बैठक भी हुई थी। अधिवक्ताओं ने जिला जज तथा एसपी सुकीर्ति माधव को मामले से अवगत कराया था।
बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व महासचिव जावेद अली ने कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान से फोन पर वार्ता की।
महासचिव ने बताया कि कोतवाली प्रभारी ने जल्द ही अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच कर खत्म कराने का आश्वासन दिया है।