Monday, July 14, 2025
- Advertisement -

गुर्राता रहा तेंदुआ और थर्राते रहे पुलिसकर्मी

  • किठौर की साईफन पुलिस चौकी के पास झाड़ियों में छुपा है तेंदुआ

  • धरपकड़ के बंदोबस्त में लगी वन विभाग की टीम

जनवाणी संवाददाता l

किठौर: किठौर की साईफन चौकी के साईफन नाले में विचित्र जंगली जानवर की गुर्राहट सुन पुलिसकर्मी और आसपास बसे लोग रातभर थर्राते रहे। भयभीत पुलिसकर्मी और अहेरिया जाति के लोग रातभर सोए नही। चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर वन टीम मौके पर पहुंची और पदचिह्न देख तेंदुए की पुष्टि करते हुए धरपकड़ की तैयारी में लग गई।

IMG 20241007 WA0264

किठौर थानाक्षेत्र की साईफन पुलिस चौकी से सटे साईफन नाले में रविवार रात विचित्र जंगली जानवर की गुर्राता रहा। जिसे सुन चौकी इंचार्ज रोबिन कुमार, हैड कांस्टेबल तेजवीर सिंह, ब्रजेश सिंह के अलावा पास में बसे वीरोत्तम अहेरिया उर्फ वीरे और अन्य परिवार भय से थर्राते रहे।

हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह ने बताया कि गुर्राहट के भय से रातभर न तो पुलिस कर्मी सोए और न ही अहेरिया परिवार।

सोमवार अल-सुबह पुलिस कर्मियों ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर डिप्टी रेंजर आकाश कुमार, फोरेस्ट देवेंद्र गंगवार, दीपक चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे और पदचिह्न देख तेंदुए की पुष्टि की।

माना जा रहा है कि ये तेंदुआ कहीं चोटिल हो गया है और झाड़ियों में रातभर दर्द से चिल्लाता रहा। वन विभाग की टीम घायल तेंदुए की धरपकड़ के बंदोबस्त में लगी है। वन्यजीव विशेषज्ञों को भी बुलवाया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img