- लाखों रुपये की लागत से तैयार किया गया था सामुदायिक शौचालय
जनवाणी संवाददाता |
बुढ़नपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सामुदायिक शौचालय अभी भी अधूरे पड़े हैं। वही जो बनकर तैयार हैं उन में ताले लटक रहे हैं, जिससे सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को झटका लगा है।
ग्राम पंचायत अकबरपुर आशा उर्फ हरोली में लाखों रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। इनका अभी तक उपयोग शुरू नहीं हो सका है। यह दीगर बात है कि निर्माण करने वाली फर्मो द्वारा इसे नजरअंदाज करते हुए सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाया जा रहा है।
ग्रामीण राजवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, पंकज, गज राम सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, शिव चरण सिंह, पीतम सिंह, महिपाल सिंह, सतपाल सिंह, अनीस अहमद, नफीस अहमद, खुर्शीद अहमद आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय होने के बाद भी ग्राम वासियों को शौच के लिए बाहर जाते हुए देखा जा रहा जा सकता है।