Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

गर्म कपड़ों का बाजार हुआ ‘ठंडा’

  • दिसम्बर के 10 दिन बीते, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिसम्बर का महीना आते आते ठंड अपने तेवर दिखाना शुरू कर देती है लेकिन इस बार दिसम्बर के 10 दिन बीतने के बावजूद तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं है जिस कारण गर्म कपड़ों का कारोबार अभी ठंडा पड़ा है। इस समय जहां तिब्बती गर्म कपड़ों के कारोबारी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं वहीं शहर के दूसरे बाजारों में भी गर्म कपड़ों की बिक्री ठंडी पड़ी है। कुछ कारोबारी ऐसे भी हैं जो हर साल ठंड आने से पहले गर्म कपड़ों की लॉट लेकर आते हैं और दो से तीन माह तक अपने काम बंद कर गर्म कपड़ों का ही कारोबार करते हैं।

अभी तक तेज ठंड न पड़ने के कारण ऐसे कारोबारी भी परेशान हैं। ऐसे कारोबारियों ने 50 हजार से लेकर दो दो लाख रुपए तक का गर्म कपड़ों का माल स्टॉक कर रखा है। इन कारोबारियों का कहना है कि अभी तक तो गर्म जैकेट्स की गठरियां खुली तक नहीं हैं क्योंकि उनकी अभी मांग ही नहीं है। कांच का पुल निवासी फर्नीचर का काम करने वाले अरशद मक्की भी अपने काम को बीच में रोक कर कई हजार रुपए का गर्म कपड़ा लेकर आए थे लेकिन अभी तक उस कपड़े की बिक्री तक शुरु नहीं हुई है।

वो कहते हैं कि फरवरी में गर्म कपड़ों का काम लगभग खत्म हो जाता है और दिसम्बर चल रहा है सिर्फ जनवरी का महीना बीच में है और यदि ऐसे में ठंड ने तेवर न दिखाए तो गर्म कपड़ो के कारोबारियों को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। उधर गंगा नगर निवासी अभिषेक भी जैकेट्स, मफलर, गर्म मोजे, गर्म लोअर व गर्म कैप की बड़ी लॉट लेकर आए थे लेकिन उनका अभी तक 10 फीसदी माल भी नहीं बिक पाया है। कुल मिलाकर गर्म कपड़ों के कारोबारी इस समय तेज ठंड न पड़ने के चलते बेहद निराश हैं।

रात का तापमान गिरा, दिन का बढ़ा, 13 तक शुष्क रहेगा मौसम

मोदीपुरम: मौसम आगामी 13 दिसंबर तक शुष्क बना रहेगा, ज्यादा बदलाव के आसार नहीं है। दिन-रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, शुक्रवार को भी एनसीआर में एक्यूआई बढ़ा है। शुक्रवार को सुबह से मौसम बदला हुआ था। सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा दिखा, शहर की अपेक्षा देहात में अभी कोहरा बना हुआ है। दिन में हवा की गति शांत रहने के चलते मौसम बदला हुआ है।

दिन के तापमान में शुक्रवार को गिरावट हुई और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 84 व न्यूनतम 36 प्रतिशत दर्ज की गई। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि 13 दिसंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

तापमान में दो डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट के साथ रात का तापमान 7 से 8 व दिन का 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है। शुक्रवार को एनसीआर मेंं प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है। मेरठ का एक्यूआई 272, बागपत में 290, गाजियाबाद में 275, मुजफ्फरनगर में 305, जयभीमनगर में 270, गंगानगर में 262, पल्लवपुरम में 281 दर्ज किया गया। एनसीआर में दो-तीन दिन से फिर एक्यूआई में बढ़ोतरी होने से हवा खराब होने लगी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: दिशा की बैठक में शिरकत करने पहुंचे जयंत चौधरी

जनवाणी संवाददाता | बागपत: जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की...

Bijnor News: फावड़े से काटकर युवक की हत्या, मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव...
spot_imgspot_img