Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबदमाशों ने हाइटेंशन टावर से किया तार चोरी

बदमाशों ने हाइटेंशन टावर से किया तार चोरी

- Advertisement -
  • बदमाशों की धरपकड़ को एसओजी व परीक्षितगढ़ पुलिस लगी

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: बीती रात बेखौफ बदमाशों ने निर्माणाधीन 400 केवी हाइटेंशन टावर को काटकर 800 मीटर तार चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो टावर पड़ा देख विद्युत विभाग व पुलिस को दी। सिमपिलक्स इंफेरा लिमिटेड कम्पनी शामली से अलीगढ़ तक 400 केवी हाइटेंशन लाइन का निर्माण चल रहा है। कम्पनी से जगह-जगह लाखों रुपये की कीमत के टावर लगा रखे हैं।

क्षेत्र के गांव एत्मादपुर के जंगल में कम्पनी द्वारा किसान विशाल चौधरी के खेत पर हाइटेंशन टावर लगा रखा है। बीती रात बदमाशों ने टावर को कटर मशीन से काटकर नीचे गिरा दिया और करीब 800 मीटर तार का चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो टावर खेत में पड़ा देख कम्पनी मैनेजर ब्रिजेश कुमार व पुलिस को सूचना दी। विभाग के उपखंड अधिकारी इंद्रजीत सिंह, जेई राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और थाना भावनपुर व परीक्षितगढ़ पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

31 2

पुलिस के उच्चााधिकारियों ने बदमाशों की तलाश के लिए एसओजी व थाना पुलिस को लगा दिया है। पुलिस ने कम्पनी के मैनेजर की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कम्पनी के मैनेजर ब्रिजेश कुमार ने बताया कि कम्पनी द्वारा जनपद शामली से अलीगढ़ के लिए हाइटेंशन लाइन का निर्माणाधीन कार्य कराया जा रहा है। 800 मीटर तार चोरी और क्षतिग्रस्त टावर की कीमत करीब 60 लाख रुपये बतायी जा रही है।

निर्माणाधीन हाइटेंशन लाइन: 20 दिन में पांचवीं बार चोरी

खरखौदा: क्षेत्र के गांव खासपुर के जंगल से गुजर रही निर्माणाधीन हाइटेंशन लाइन का तार चोर चोरी कर ले गए। थाने पर अधिकारियों ने चोरी की तहरीर दी। मुरादनगर से सिंभावली के लिए हाइटेंशन विद्युत लाइन का निर्माण किया जा रहा। जो क्षेत्र के गांव खासपुर खरखौदा आदि गांवों के जंगल से होकर गुजर रही है।

सोमवार देर रात चोरों ने खासपुर के जंगल से निमाग्णाधीन लाइन का करीब 1200 मीटर तार चोर चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह जानकारी मिलने पर इंचार्ज अर्चित घोष व प्रबंधक विजय पांडेय मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

मौके पर सीओ किठौर अमित राय सर्विलांस टीम व क्राइम ब्रांच टीम के साथ मौके पर घटनास्थल का मौका मुआयना कर गार्डों से पुछ ताछ की तथा उनके मोबाइल नंबर लेकर उनकी डिटेल चेक की गई। वहीं, प्रबंधक ने थाने पर चोरी की तहरीर दी।

तीन हफ्तों में पांचवीं बार चोर

गत 10 जून को कस्बे के जंगल से तार चोरी किया गया। उसके बाद 16 जून को बधौली बवनपुरा के जंगल से निर्माणाधीन विद्युत लाइन के टावरों को को गैस कटर से काट नीचे गिराकर तार व एंगल चोरी कर ले गए। 18जून को फिर से दोबारा उन्ही टावरों के पास से तार चोरी इसके अलावा पिछले हफ्ते खासपुर के जंगल से तार चोरी किया जा चुका है। सोमवार रात को भी निर्माणाधीन विद्युत लाइन तार चोरी कर ले गए चोर। 16 जून की चोरी के खुलासे को सर्विलांस व क्राइम ब्रांच टीम लगी है फिर घटनाएं लगातार हो रही है। अभी तक बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments