Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

हत्यारे की पूरी जिंदगी कटेगी सलाखों के पीछे

  • नरगिस के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा का ऐलान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: न्यायालय अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पवन शुक्ला ने हत्या करने के आरोपी जावेद पुत्र जीजूद्दीन निवासी मोहल्ला पांडियन थाना कोतवाली को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं अंकन 55 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया। सरकारी वकील मुकेश मित्तल ने बताया कि वादी मुकदमा आमिश ने थाना ब्रह्मपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 23 दिसंबर, 2020 को उसकी बहन नरगिस बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। नरगिस घर के पास ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। आरोपी उसकी बहन को पार्लर में आकर परेशान करता था।

जिसकी शिकायत वादी मुकदमा से की थी। जिस बात को लेकर आरोपी ने घटना के दिन उसकी बहन को घर पर अकेला पाकर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसको वादी मुकदमा ने मौके से ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। न्यायालय में आरोपी ने कहा कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है। जिसका सरकारी वकील ने कड़ा विरोध किया और न्यायालय में कुल आठ गवाह पेश किए। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य को देखकर आरोपी को दंडित किया।

25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जेल भेजा

मेरठ: टीपी नगर पुलिस ने शुक्रवार को 25 हजार का इनामी नेपाली को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित कमला नगर निवासी प्रदीप गुप्ता पुत्र रोशन लाल के घर से दो साल पहले पांच लाख रुपए नगदी व लाखों के सोने के जेवरात लेकर फरार नेपाली नोकर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। जिसे पुलिस लगातार तलाश रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी नौकर बहादुर उर्फ वीर बहादुर पुत्र नर बहादुर को राजस्थान राज्य के जयपुर से गिरफ्तार किया। जिसके बाद टीपी नगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां पर पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया। वहीं, टीपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि दो साल पहले हुई चोरी में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने वाहन चोर को लेकर सोतीगंज में मारी दबिश

मेरठ:मुजफ्फरनगर में वाहन चोरी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसके चलते मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच पुलिस ने वाहन चोर को साथ लेकर सोतीगंज में दबिश मारी। इस दौरान पुलिस ने एक वाहन चोर कबाड़ी पकड़ लिया। जबकि दूसरा कबाड़ी छत के रास्ते से पुलिस को देखकर भाग निकला। मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि शहर में आए दिन वाहन चोरी के वारदात बढ़ती जा रही है। चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को पकड़ा है। जिसने अपना नाम परवेज टेप वाला बताया।

उसने बताया कि यह गाड़ी चोरी करके मेरठ में वाहन चोर कबाड़ी इमरान पुत्र हाजी इकबाल और अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र स्व. महबूब को बेचता है। जो इन गाड़ियों को तैयार करके आगे भेज देता है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने वाहन चोर को लेकर सोतीगंज में इमरान के यहां दबिश मारकर उसको उठा लिया। जबकि दूसरा कबाड़ी अज्जू दबिश के दौरान छत के रास्ते से कूदकर भाग गया। इसके बाद पुलिस इमरान को अपने साथ लेकर मुजफ्फरनगर के लिए चली गई। मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि यह कार चोर मुजफ्फरनगर क्षेत्र से लगभग दो दर्जन के आसपास बड़े वाहन चोरी करके ले गया है। जिसकी निशानदेही पर पंजाब, हरियाणा, मेरठ, दिल्ली के राज्यों में दबिश दी जा रही है।

पुलिस के चक्रव्यूह में नहीं फंस पा रहे फरार डकैत

मेरठ: धागा व्यापारी शादाब अंसारी के यहां हुई डकैती के मामले में फरार असलम समेत पांच डकैत पुलिस के चक्रव्यूह में नहीं फंस पा रहे है। असलम की गिरफ्तारी के साथ ही डकैती की घटना को लेकर कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। लोहिया नगर थाने के करीम नगर इलाके में बदमाशों ने गत 21 अगस्त की रात को धागा कारोबारी शादाब अंसारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लूट ली थी। पुलिस ने कई दिन की भागदौड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का आधा अधूरा अनावरण तो कर दिया था,

लेकिन मुख्य आरोपी असलम समेत पांच डकैतों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी फरार बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर है। फरार बदमाशों की गिरफ्तार ना होने के कारण पीड़ित परिवार अभी दहशत से उभर नहीं पाया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की कई टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। यह बदमाश ज्यादा दिन कानून से नहीं भाग पाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img