Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

खबर उड़ी, लेकिन निकली झूठी

  • विश्व चैम्पियन नीरज चोपड़ा के स्टेचू से भाला चोरी की खबर चलती रही दिनभर, सत्यता परखी तो नतीजा सिफर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अंतर्राष्टÑीय एथलीट खिलाड़ी नीरज चौपड़ा की हापुड़ स्टैंड चौराहे पर स्टेचू लगी हैं। स्टेचू से भाला चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर भाला चोरी की खबर ने खलबली मचा दी। मेडा के इंजीनियरों व सीओ सिविल लाइन हापुड़ स्टैंड चौराहे पर स्टेचू पर पहुंचे, जहां पर देखा तो वहां से भाला चोरी हुआ ही नहीं था। भाला तीन माह पहले बदला गया था।

08 5

डीएम दीपक मीणा ने तीन माह पहले व्यापार बंधुओं की मीटिंग ली थी, जिसमें व्यापारियों ने ये प्रस्ताव रखा था कि भाला नकली प्लास्टिक का लगा हैं, उसे हटाकर आॅरिजनल भाला लगाया जाए। इसके बाद ही आॅरिजनल भाला लगा दिया गया। नकली भाला तब हटा दिया गया था। इस तरह से भाला चोरी हुआ ही नहीं। उधर, प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने दावा किया कि भाला चोरी हुआ नहीं।

सोशल मीडिया पर गलत खबर चलाई गयी। मेडा अभियंत्रण खंड के अवर अभियंता पवन भारद्वाज ने मौके से लौटने के बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें भाला चोरी हुआ ही नहीं। मौके पर भाला लगा हुआ हैं। बता दे, चार माह पहले अंतर्राष्टÑीय एथलीट खिलाड़ी नीरज चौपड़ा का स्टेचू प्राधिकरण की तरफ से हापुड़ स्टैंड चौराहे पर लगाया गया था। यहां गोलचक्कर भी प्राधिकरण ने बनाया, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था फिर भी खराब हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img